लखनऊ: यूपी पुलिस जहां एक तरफ अपराध पर नकेल कसने की तैयारी में हैं वहीं उसी का सिपाही अपराध में पकड़ा गया है. लखनऊ के एक मॉल में चोरी के आरोप में एक सिपाही को रंगे हाथों पकड़ने का दावा किया गया है. घटना हुसैनगंज स्थित एक मॉल की है. यहां उसे कपड़े चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़ा.
सिपाही लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात है और वर्दी पहन कर ही खरीददारी करने के लिए गया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही की पिटाई भी हुई है. मामले के सामने आने के बाद अधिकारियों ने सिपाही को निलंबित कर दिया है और जांच की जा रही है.
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही खरीददारी के बहाने मॉल गया था. कुछ देर टहलने के बाद वह ट्रायल रूम में चला गया. इसके बाद अंदर ही उसने तीन शर्टें पहन लीं और उपर से वर्दी डाल ली. इसके बाद वह आराम से बाहर निकलने लगा. लेकिन, गेट पर लगा सायरन इसीबीच बजने लगा. जांच के दौरान चोरी के कपड़ों की जानकारी मिली.
फिर लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. देखते-देखते यह वीडियो वायरल हो गया. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद सिपाही ने मैनेजमेंट से सुलह कर ली थी और कपड़ों का बिल लेकर उसका भुगतान भी कर दिया था. बहरहाल सिपाही के खिलाफ भी जांच चल रही है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
लेकिन, पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है जिन्होंने सिपाही के साथ मारपीट की थी. इससे पहले भी एक पुलिसकर्मी की करतूत की घटना काफी चर्चा में आ गई थी. इसमें पुलिसकर्मी एक महिला फरियादी के सामने गाना गा रहा था.
यह भी पढ़ें:
लड़की ने जहर खाकर दे दी जान, सुसाइड नोट पढ़ घर वालों को होश उड़े
राजधानी हुई फिर शर्मसार, वेस्ट दिल्ली में दो मासूमों को बनाया हवस का शिकार