लखनऊ: जब भी आपको जरूरत होगी तो यूपी पुलिस 10 मिनट के अंदर आप तक पहुंच जाएगी. मंगलवार को सीएम योगी ने 100 बाइकों और 85 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई. ये वाहन फिलहाल लखनऊ रेंज के लिए हैं, आने वाले वक्त में पूरी यूपी में इस कार्ययोजना को लागू किया जाएगा.


इन बाइकों को मूवर नाम दिया गया है. हर बाइक पर एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड तैनात होगा. एसआई इस व्यवस्था की निगरानी करेंगे. इसके लिए चयनित लोगों को खास ट्रेनिंग भी दी जा रही है.



सीएम योगी ने कहा कि इस साल 4221 वाहन यूपी पुलिस के लिए खरीदे जाएंगे और सरकार इसके लिए 104 करोड़ रुपये देगी. इन बाइकों में बोतल होल्डर, मोबाइल चार्जिंग किट, माइक वाले हेलमेट, सायरन, जीपीएस, मोबाइल डाटा टर्मिनल आदि लगा होगा.

इन बाइकों को सीधे लखनऊ मुख्यालय से निर्देश दिया जा सकेगा और यह सीधे फोन करने वाले शख्स की लोकेशन पर पहुंच जाएंगी. ऐसा होने से रिस्पॉन्स का वक्त कम हो जाएगा यानि पुलिस 10 मिनट में उस शख्स तक पहुंच जाएगी जिसे जरूरत है.