यूपी: रणदीप भाटी गैंग का शूटर उमेश पंडित पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार, AK-47 बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से उमेश पंडित को तलाश रही थी. बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 24, कोतवाली सेक्टर-20 और थाना बिसरख पुलिस के साथ एसटीएफ ने उमेश एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया.
नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एसटीएफ और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर 50 हजार के ईनामी बदमाश उमेश पंडित को धर दबोचा. मुठभेड़ में बदमाश के पास से AK 47 बरामद की गई है. दिल्ली एनसीआर के थानों में इस बदमाश पर लूट हत्या के कई 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. यह रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है.
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और पुलिस को सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जब पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वो पकड़ा गया. वहीं इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि बदमाश के पास एके-47 कहां से आई.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि एसटीएफ नोएडा यूनिट, बिसरख कोतवाली व नोएडा की सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी उमेश पंडित को गिरफ्तार किया गया है. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था. उमेश मूल रूप से गाजियाबाद लोनी के राम पार्क एक्सटेंशन का रहने वाला है. उसके कब्जे से एके 47 के अलावा, पिस्टल व कार बरामद की गई है. वह अपने साथी से मिलने के लिए रिठौरी गांव आ रहा था.
जेल में बंद कुख्यात रणदीप भाटी के गिरोह का शूटर उमेश गिरोह के लिए रंगदारी वसूलता था. कुछ दिनों पहले उसने दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में घुसकर रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर मारने की धमकी दी थी. इस पर 15 से अधिक मुकदमें दर्ज है. उस पर यूपी के अलावा दिल्ली में भी मुकदमें दर्ज है.
दिल्ली से भी वर्ष 2013 में उमेश पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था. जिसके बाद दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने उसको गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उमेश जमानत पर बाहर आ गया था.
दिल्ली: पत्नी को गोली मारकर शख्स ने पानीपत में फेंका शव, तीन गिरफ्तार
राजस्थान की महिला को दिया गया ट्रिपल तलाक, विरोध करने पर ससुर और रिश्तेदार ने किया रेप
सावधान ! वर्ना आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, Paytm के नाम पर हो रहा लाखों का फ्रॉड ! Ghanti Bajao