लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कटघर थाना पुलिस एक नाबालिक लड़की को पिछले 6 दिन से थाने में बिठाए रखने के बाद सुर्खियों में आ गई है. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस जांच के नाम पर उसकी 15 वर्षीय लड़की को पिछले 6 दिनों से थाने में बैठा रखा है.
पुलिस जांच और मेडिकल की दुहाई दे कर सौपने से इनकार कर रही है
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस जांच और मेडिकल की दुहाई दे कर सौपने से इनकार कर रही है. लड़की की सुपर्दगी के लिए कई दिनों से थाने के चक्कर लगा चुके परिजन आज शाम से ही थाने पर डटे रहे और जमकर हंगामा किया. हंगामा रात तक चलता रहा.
यह भी पढ़ें : यूपी: चंदौली के DM ने बदली स्कूली शिक्षा की तस्वीर, शुरू किया ‘सेल्फी विद अटेंडेंस’ कार्यक्रम
इस सम्बंध में जांच की जा रही है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस सम्बंध में जांच की जा रही है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि मुरादाबाद के कटघर थाना छेत्र के गोविंद नगर में रहने वाली महिला ने 7 अप्रैल को थाने पहुंचकर कटघर पुलिस से लिखित शिकायत की थी.
कुछ दिनों के बाद पुलिस से ही लड़की की बरामदगी की सूचना मिली
इसमें आरोप लगाया था कि कक्षा 9 में पढ़ने वाली उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी को एक दूसरे मुहल्ले का रहने वाला 30 वर्षीय युवक राजकुमार पुत्र राजू बहला फुसलाकर भगा ले गया है. कुछ दिनों के बाद पुलिस से ही लड़की की बरामदगी की सूचना मिली.
यह भी पढ़ें : यूपी में एंटी रोमियो स्क्वॉड के एक्टिव होने के बाद लड़कियों के लिए बदल रहे हैं हालात
थाने पहुंचे तो उन्हें मेडिकल और पुलिस जांच की बात कह कर टरकाते रहे
परिजन थाने पहुंचे तो उन्हें मेडिकल और पुलिस जांच की बात कह कर टरकाते रहे. लड़की की मां ने बताया कि आरोपी लड़का शादी शुदा है उसके तीन बच्चे भी है. लड़की की मां की बात माने तो पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई हैं.
बरामद किया था उसके 24 घंटे के अंदर उसे कोर्ट में पेश करना चाहिए था
जानकार सूत्रों की मानें तो जिस दिन नाबालिग किशोरी को पुलिस ने बरामद किया था उसके 24 घंटे के अंदर उसे कोर्ट में पेश करना चाहिए था. या फिर उसे कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट से परमीशन लेनी चाहिए थी. इस मामले में लड़की खुद अपनी माँ के साथ जाने से इनकार कर रही है.
यह भी पढ़ें : ‘अजान’ पर बयान के बाद मुंबई पुलिस की नींद उड़ी, वर्सोवा में सोनू के घर के बाहर पुलिस का पहरा
सीओ कटघर चक्रपाड़ी त्रिपाठी का कहना है मामले की जानकारी मिली है
इस बाबत सीओ कटघर चक्रपाड़ी त्रिपाठी का कहना है मामले की जानकारी मिली है. लड़की को चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है. नाबालिक लड़की को 6 दिनों तक थाने में रखे जाने संबधी आरोप की जांच की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा सख्त कार्यवाही की जाएगी.