सामूहिक दुष्कर्म : SIT जांच में दोषी पाए गए यूपी के पूर्व मंत्री प्रजापति, बढ़ेंगी मुश्किलें
![सामूहिक दुष्कर्म : SIT जांच में दोषी पाए गए यूपी के पूर्व मंत्री प्रजापति, बढ़ेंगी मुश्किलें Up Sit Report Is Against Gayatri Prajapati In Gangrape Case सामूहिक दुष्कर्म : SIT जांच में दोषी पाए गए यूपी के पूर्व मंत्री प्रजापति, बढ़ेंगी मुश्किलें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/03070207/gayatri-prajapati-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पिछली अखिलेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रजापति विशेष जांच दल की जांच में दोषी पाए गए हैं. मामले की जांच कर रहे एएसपी अनुराग वत्स ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी दीपक कुमार को सौंप दी है. अब उनपर शिकंजा कसेगा. इससे पहले उनकी पत्नी और बेटी ने सरकार से गुहार लगाई थी. दोनों का कहना था कि प्रजापति निर्दोश हैं.
सामूहिक दुष्कर्म, दुष्कर्म की कोशिश और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है
गौरतलब है कि 18 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर गायत्री प्रजापति और उनके साथियों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में सामूहिक दुष्कर्म, दुष्कर्म की कोशिश और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. बुंदेलखंड की रहने वाली पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री व उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें : बिहार : पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर लिखा 'नारा', बवाल के बाद नाबालिग को पकड़ा
सीओ अमिता सिंह और अवनीश कुमार मिश्रा भी लापरवाही के दोषी पाए गए
इतना ही नहीं गायत्री ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस मामले की जांच करने वाली आलमबाग की तत्कालीन सीओ अमिता सिंह और हजरतगंज के सीओ अवनीश कुमार मिश्रा को भी जांच में लापरवाही करने का दोषी पाया गया है. यही वजह थी कि अदालत ने गायत्री और उसके दो सथियों विकास वर्मा और अमरेंद्र सिंह को जमानत दे दी थी.
अमिता पर धमकाने और बयान बदलने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था
गौरतलब है कि जांच के दौरान पीड़िता ने सीओ अमिता सिंह पर धमकाने और बयान बदलने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं पीड़िता ने सीओ अमिता सिंह के खिलाफ उसकी बेटी को अगवा करने की रपट चित्रकूट कोतवाली में दर्ज कराई थी. इस मामले को लेकर सियासी पारा भी गरमाया था.
यह भी पढ़ें : दाढ़ी नहीं बनाई तो पत्नी ने डाल दिया खौलता पानी, पति अस्पताल में भर्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)