लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में स्थित जौनपुर जिले में बदमाशों ने मखमेलपुर के ग्राम प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने सड़क जाम कर दी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.


इसके साथ ही कई वाहन तोड़ दिए गए. ग्रामीणों ने शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर कोईरीडीहा गांव के पास बीच सड़क पर शव रख कर रास्ता रोक दिया. लोगों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही में जान गई. गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर तीन बजे वारदात को अंजाम दिया गया.


आश्चर्य़ की बात यह है कि जिस स्थान पर हत्या की गई है वहां से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय है और यहां उसी वक्त राज्यपाल का कार्यक्रम चल रहा था. साथ ही पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई थी. अब सवाल यह है कि इस सुरक्षा में आखिर अपराधी हथियार लेकर कैसे घुस गए.


पुलिस के अनुसार सोंधी शाहगंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाले मखलेमपुर गांव के प्रधान राज कुमार यादव अपनी बाइक पर सवार थे. वे निजी काम से जौनपुर की तरफ अग्रसर थे. इसी दौरान कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवारों ने उन्हें ओवरटेक किया. उनकी कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली चला दी.


घटना स्थल पर ही 50 वर्षीय राजकुमार ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना गांव और फिर उनके परिजनों तक पहुंच गई. सभी लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और आने-जाने वाले वाहनों की तोड़फोड़ कर दी. पुलिसकर्मियों को भी मौके से खदेड़ दिया गया. बाद में भारी पुलिसबल मौके पर पहुंची.


पुलिस ने इस बीच मामला दर्ज कर हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है. साथ ही हत्यारों की तलाश भी की जा रही है. पुलिस का कहना है है कि विशेष टीम इस काम में लगाई गई है. गौरतलब है कि कुछ ही दिनों में यूपी में पंचायती चुनाव भी होने हैं.


यह भी पढ़ें: 


इंसानियत शर्मसार! सजा के तौर पर रिश्तेदार को कंधे पर बैठा चली महिला, वीडियो वायरल


11 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले प्रिंसिपल को फांसी की सजा