नई दिल्ली/नोएडा : एक तरफ जहां पैसे निकालने के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में लगे हैं वहीं चोर दूसरे रास्ते से बैंक में घुस रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली से सटे दादरी में चोर दीवार तोड़कर सीधे बैंक में घुस गए. वहां से उन्होंने पूरे 37 लाख रुपए उड़ा लिए. पुलिस ने इस मामले में शातिर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.


37 लाख रुपये से अधिक की नकदी चुरा ली


गौरतलब है कि देर रात चोरों ने गांव बिरही कलां स्थित केनरा बैंक शाखा को निशाना बनाकर यहां से 37 लाख रुपये से अधिक की नकदी चुरा ली. जिसमें नई व पुरानी करेंसी शामिल हैं. चोरों ने बैंक की बाहरी दीवार में सेंध लगाने के बाद अंदर स्ट्रांग रूम की दीवार तोडक़र कर इस वारदात को अंजाम दिया है.



नोएडा : करोड़ों के कालेधन का पर्दाफाश, नकदी के साथ सोने-चांदी का जखीरा पकड़ा


सीसीटीवी कैमरों की केबल काट चोरी को अंजाम दिया


बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति अंदर घुसते हुए नजर आ रहा है. बाद में सीसीटीवी कैमरों की केबल काट चोरी को अंजाम दिया गया. सुबह घटना का पता लगते ही बैंक शाखा प्रबंधक आनंद प्रभाकर ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया.


शिकायत मिलते ही फोरेंसिक टीम पहुंची


चोरी की बड़ी वारदात की शिकायत मिलते ही दादरी सदर पुलिस, सीआईए टीम के अलावा भिवानी से फोरेंसिक एवं डॉग स्कवायड टीम पहुंची. डीएसपी व एसपी भी मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच शुरू की. पुलिस ने मैनेजर के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.



कालेधन पर छापा : जिसके पास खाने के पैसे नहीं, उसके नाम पर खुला था लॉकर


सुबह करीब 9 बजे वहां पहुंचे बैंककर्मी ने दरवाला खोला


गुरुवार देर शाम तक कार्य करने के बाद गांव बिरही कलां स्थित केनरा बैंक के कर्मचारी व मैनेजर बैंक को ताला लगाकर अपने घर चले गए थे. सुबह करीब 9 बजे वहां पहुंचे बैंक का एक कर्मचारी दरवाजा खोलकर जैसे ही अंदर घुसा वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.


इसकी जानकारी मैनेजर आनंद प्रभाकर को दी


बैँक की पीछे की तरफ की दीवार में एक बड़ा छेद था और अंदर सामान बिखरा हुआ था. इसके अलावा स्ट्रांग रूम की दीवार में भी करीब दो से ढाई फुट चौड़ा छेद किया था. उसने तुरंत इसकी जानकारी मैनेजर आनंद प्रभाकर को दी. इस दौरान घटना का पता लगते ही वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.



Pics : नोटबंदी के बाद तंत्र-मंत्र का नया टोटका, कालेधन का 'कालसर्प' योग !


बैंक बंद करने से पूर्व 37 लाख 3 हजार 526 रुपये का कैश


बैंक मैनेजर आनंद प्रभाकर ने बताया कि बैंक बंद करने से पूर्व 37 लाख 3 हजार 526 रुपये का कैश गिनकर स्ट्रांग रूम की अलमारी में रखा गया था. इनमें 10 लाख 50 हजार रुपये की नई करेंसी व बाकी लोगों द्वारा जमा करवाई गई पुरानी करेंसी थी.


नई करेंसी में 8 लाख 70 हजार रुपये के दो हजार के नोट


नई करेंसी में 8 लाख 70 हजार रुपये के दो हजार के नोट, सौ के 75 हजार 700 व 500 के 54 हजार 500 रुपये के नोट थे. वहीं पुरानी करेंसी में एक हजार के 7 सात लाख रुपये, 18 लाख 75 हजार के 500 के नोट के अलावा 10, 20 की गड्डिया थीं.


साढ़े तीन हज़ार करोड़ की अघोषित संपत्ति की जानकारी : इनकम टैक्स विभाग