यूपी : शातिर चोर ने पुलिस का सिर चकराया, होटल में बुक किए पांच कमरे, LCD लेकर फरार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चौंका देने वाली घटना हुई है. एक शातिर चोर ने न सिर्फ होटल मालिक को चूना लगाया बल्कि पुलिस भी उसकी कारस्तानी से चकराई हुई है. चोर का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है लेकिन पुलिस के पास उसका कोई सुराग नहीं है. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया होगा.
अँधेरे में होटल के कमरों में लगे एलसीडी टीवी गायब कर दिए
शहर के एक होटल में मेहमान बनकर ठहरे शातिर चोर ने रात के अँधेरे में होटल के कमरों में लगे एलसीडी टीवी गायब कर दिए और चुपचाप होटल से गायब भी हो गया. इससे पहल वह आम ग्राहकों की तरह होटल का कमरा बुक कराने आया था. शख्स ने खुद को एक प्राइवेट कम्पनी का कर्मचारी बताया और खुद की पहचान रमन गुप्ता निवासी मोहल्ला त्रिलोक पूरी कंकरखेड़ा मेरठ जनपद के रूप में की.
यह भी पढ़ें : उज्जवल निकम की Z प्लस सुरक्षा में सेंध, ट्रेन यात्रा के दौरान चोरी हो गए दो फोन
हाव-भाव से उसने ऐसा जाहिर किया कि वह कुछ दिन ठहरेगा
हाव-भाव से उसने ऐसा जाहिर किया कि वह कुछ दिन ठहरेगा और इससे होटल को काफी फायदा होगा. यही नहीं उसने अपने अन्य साथियों का जिक्र करके चार अन्य कमरे भी बुक करा लिए. अपने दोस्तों के रात में आने की बात कह के उसने सभी कमरों की चाबी अपने पास रखी. इसके बाद रात को उसने अपने कारनामे को अंजाम दे दिया.
सरे दिन सुबह जब सबकी आंख खुली तो सब चकरा ही गए
दूसरे दिन सुबह जब सबकी आंख खुली तो सब चकरा ही गए. तब लोगों को पता चला कि वह शख्स कोई चोर था. यहां तक कि कमरे से निकल कर वह सीधे छत के रास्ते से ही भागा था. जांच में पता चला है कि आरोपी ने अलग-अलग नामों से कई होटलों में ऐसे कांड किए हैं. अब यूपी पुलिस कई राज्यों में मामले की रिपोर्ट मंगा रही है. वह देखना चाह रही है कि एक ही शख्स इन मामलों में है या फिर पूरा गैंग.
यह भी पढ़ें : बिहार : शादी समारोह से कुर्सी चोरी के आरोप में दो को पकड़ा, पेड़ से लटकाया उल्टा