UP Gangsters: अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी तक... ये हैं यूपी के सबसे बड़े बाहुबली
Bahubali of UP: अतीक अहमद का नाम खतरनाक बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. पीएम पंडित नेहरू की लोकसभा सीट फूलपुर से सांसद रह चुका अतीक पर हत्या की कोशिश, किडनैपिंग, हत्या के 44 मामले दर्ज हैं.
Bahubali of UP: यूपी की योगी सरकार ने जेल बंद इन पांच कुख्यात अपराधियों के लिए कड़ी निगरानी करने का फरमान जारी कर दिया है. इसको लेकर सरकार ने यूपी के लगभग सभी जिलों के जेल अधीक्षकों के लिए नए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. यूपी के अलग-अलग जिलों की जेलों में बंद इन अपराधियों का इतिहास कई संगीन मामलों से जुड़ा रहा है. राज्य भर में इनके काले कारनामों की तूती बोलती है.
किडनैपिंग, मर्डर और लूट-खसोट जैसे इन सभी कामों में इन अपराधियों का डंका बजता रहा है. अपराध की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाने वाले अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी जैसे पांच गैंगस्टर्स के बारे में आज हम आपको अवगत कराएंगे और इनका कच्चा चिट्ठा भी साझा करेंगे. तो आइए जानते हैं यूपी के पांच कुख्यात अपराधी के बारे में.
1. मुख्तार अहमद अंसारी
कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में पहला नाम बाहुबली मुख्तार अहमद अंसारी का है. ये यूपी के मऊ जिले से 5 बार विधायक रह चुका है. पिछले करीब 17 सालों से जेल में ही बंद मुख़्तार ने मर्डर, किडनैपिंग और एक्सटॉर्शन जैसी दर्जनों संगीन वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके आरोप में उसके खिलाफ करीब 4 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इसके बावजूद जेल में रहते हुए वह चुनाव भी जीतता रहा और अपने गैंग को भी हैंडल करता है.
साल 2005 में मऊ में हिंसा भड़की थी, उसका आरोप मुख्तार के ऊपर लगा था. इसके अलावा, जेल के अंदर से बीजेपी नेता कृष्णानंद राय समेत उनके 7 साथियों के मर्डर का आरोप भी मुख्तार पर लगा था. साल 2005 में ही गाजीपुर पुलिस के सामने मुख्तार ने सरेंडर किया था और इसके बाद से वो जेल में बंद है.
मुख्तार को पहले गाजीपुर जेल, फिर मथुरा जेल, फिर आगरा जेल और उसके बाद बांदा जेल भेजा गया था. कुछ समय मुख्तार को पंजाब की जेल में कैद किया गया था. लेकिन, योगी सरकार के कहने पर मुख्तार को वापस से यूपी लाया गया. इसी बीच, मुख्तार और उसके परिवार की करोड़ों की संपत्ति कुर्क और जब्त कर ली गई. सरकार ने उसकी कई अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है. फ़िलहाल, मुख्तार बांदा की जेल में बंद है.
2. अब्बास अंसारी
मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का नाम दुनिया के टॉप टेन शूटरों में शुमार था. दुनियाभर में कई मेडल जीतकर भारत का सिर ऊंचा करने वाले नेशनल चैंपियन अब्बास अंसारी ने साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मऊ सदर सीट से सुभासपा के टिकट पर चुनाव जीता था और विधायक बने थे. लेकिन, मुख्तार को लेकर हुईं सरकारी कार्रवाई के लपेटे में अब्बास अंसारी भी आ गए.
मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आपराधिक मामलों में फंसे अब्बास को पहले चित्रकूट जेल में रखा गया था. इस दौरान गैर कानूनी ढंग से मुलाकात करने को लेकर उनकी पत्नी निखत अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद अब्बास को चित्रकूट से कासगंज जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. कासगंज जेल में अब्बास ने अपनी जान खतरा बताया है. जिसको लेकर अब्बास के भाई उमर ने यूपी के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा मांगी है.
3. अतीक अहमद
यूपी की राजनीति में अतीक अहमद का नाम बेहद खतरनाक और बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की लोकसभा सीट फूलपुर से सांसद रह चुके अतीक अहमद पर हत्या की कोशिश, किडनैपिंग, हत्या के लगभग 44 मामले दर्ज हैं. मूल रूप से यूपी के श्रावस्ती का रहने वाला अतीक पढ़ाई लिखाई में कमजोर होने के चलते हाई स्कूल में फेल हुआ था.
इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़कर जरायम की दुनिया में कदम रखा. पूर्वांचल और प्रयागराज में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में अतीक की संलिप्तता पाई गई. 17 साल की उम्र में अतीक अहमद के खिलाफ साल 1979 में पहला मामला हत्या का दर्ज हुआ था. उसके बाद अतीक ने पलटकर नहीं देखा और जुर्म की दुनिया में अपना नाम बना लिया.
अतीक अहमद के खिलाफ यूपी के लखनऊ, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज के अलावा बिहार में भी हत्या, अपहरण, जबरन वसूली आदि के मामले दर्ज हैं. अतीक के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले प्रयागराज में ही दर्ज हुए हैं.
4. बबलू श्रीवास्तव
अडंरवर्ल्ड में किडनैपिंग किंग के नाम से प्रख्यात अपराधी बबलू श्रीवास्तव वर्तमान में यूपी की बरेली जेल में बंद है. कॉलेज से निकलकर जुर्म की दुनिया में बाहुबली बनकर सामने आने वाले माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव का रियल नेम ओम प्रकाश श्रीवास्तव है जो मूल रूप से यूपी के गाजीपुर का निवासी है. एक बार पेशी के दौरान बबलू ने मीडिया के सामने खुलासा किया था कि उसकी चाहत सेना में अधिकारी बनने की थी. लेकिन छोटी सी घटना से उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई और वह कुख्यात माफिया बन गया.
लॉ की पढ़ाई करने वाला बबलू यूपी, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक अपना दबदबा कायम कर चुका था. अंडरवर्ल्ड की दुनिया में अपहरण को तरजीह देने वाले बबलू ने कई लोगों को मात दी. पुलिस ने उस पर अपहरण के कई गंभीर मामले दर्ज किए थे. फिरौती के लिए कई लोगों का अपहरण करना, फिरौती की वसूली करना और अपहरण की धमकी देकर पैसा लेना उसका पेशा बन चुका था. अपहरण की दुनिया में उसने अपनी जड़ें जमा ली थीं. उसके कारनामों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था.
5. विजय मिश्रा
यूपी के भदोही के रहने वाले बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी. इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी विजय मिश्रा पर शिकंजा कसा था और उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.
जांच पड़ताल में विजय मिश्रा के खिलाफ हुई कार्यवाही में भदोही, प्रयागराज और लखनऊ में उसकी करीब 55 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. वर्तमान में विजय मिश्रा आगरा की जेल में बंद हैं. मिश्रा के खिलाफ रिश्तेदार की संपत्ति पर कब्जा करने, एक युवती से रेप करने और कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अलग-अलग अदालतों में इन मामलों की सुनवाई चल रही है.