लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दबंगो ने जमीन के विवाद में पुलिस चौकी के अंदर घुसकर महिला को गोली मार दी. गम्भीर हालत में महिला को जिला अस्पताल भेजा गया बहां उसकी मौत हो गई. इस घटना ने पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें : पटना : पति-पत्नी और बच्चे की निर्मम हत्या, 'ट्रिपल मर्डर' से गुस्से में लोग
गोली मारकर भाग रहा आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया
गोली मारकर भाग रहा आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसे पुलिस चौकी के अंदर ही पुलिसवालों के सामने पत्थरों से जमकर पीटा. जिससे वह अधमरा हो गया. घटना मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके की आगरा गेट चौकी की है. काफी देर तक पुलिस चौकी के अंदर बबाल और तोड़फोड़ चलती रही.
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव के 'पतंजलि' ने अब रेस्टोरेंट बिजनेस में मारी एंट्री, खोला 'पौष्टिक'
इस पुलिस चौकी के सामने करोड़ों रुपया की प्रापर्टी है
बताया जा रहा है कि इस पुलिस चौकी के सामने करोड़ों रुपया की प्रापर्टी है. उसी पर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष की दो महिलाएं शिकायत के लिए पुलिस चौकी पहुंची थीं. वहीं झगड़ा शुरू हुआ, इसबीच छह सात लड़के चौकी अंदर पहुंचे और दूसरे पक्ष की महिला पर गोली चला दी.