लखनऊ : ताज की नगरी आगरा में आजकल एक किस्सा खूब चर्चा में है. यह घटना मोहब्बत और जेल से जुड़ी हुई है. पुलिस अधिकारी तो इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं. क्योंकि, यहां एक कैदी ने ऐसी हरकत की है जैसा शायद ही पहले कभी किसी अन्य कैदी ने की हो. जी हां, एक भागा हुआ कैदी माशूका के साथ वक्त बिताकर खुद जेल आ गया.


बिहार : रणवीर सेना प्रमुख हत्याकांड पर सुराग के लिए 10 लाख रुपये इनाम


गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही जितेंद्र ने जेल अधीक्षक को यह अर्जी दी थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक हफ्ता बिताना चाहता है. जेल प्रशासन ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद उसने जेल से भागने की ही योजना बना ली. हत्या के मामले में जेल में बंद जितेंद्र को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया.


देश भर में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ी, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े


इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर वह भाग निकला. सूत्रों के मुताबिक उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा में एक सप्ताह का वक्त बिताया. इसके बाद वह आगरा लौट आया. पुलिस उसे तलाश कर रही थी और अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए थे. लेकिन, जितेंद्र खुद ही थाने पहुंच गया.