नई दिल्ली : इनकम टैक्स विभाग ने आज कहा कि देशभर में नोटबंदी के बाद करीब साढ़े तीन हज़ार करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला है. इसमें करीब 96 करोड़ के नए नोट हैं. इस चौंकाने वाले दावे के बीच देशभर में अलग-अलग स्थानों पर कालेधन को लेकर छापेमारी जारी है.


नासिक में 1 लाख 80 हजार के पुराने नोट भी बरामद हुए हैं


महाराष्ट्र के नासिक में तीन गाड़ियों से करीब डेढ़ करोड़ के नकली नोट पकड़े गए. साथ ही 1 लाख 80 हजार के पुराने नोट भी बरामद हुए हैं. इसबीच जींस पैंट के जरिये लाखों की तस्करी करने वाले एक शख्स मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार.


Pics : नोटबंदी के बाद तंत्र-मंत्र का नया टोटका, कालेधन का 'कालसर्प' योग ! 


खिलौने और जींस में 28 लाख के गुलाबी नोट लेकर जा रहा था


बताया जा रहा है कि वह दुबई जाने की तैयारी कर रहा था. खिलौने और जींस में 28 लाख के गुलाबी नोट लेकर जा रहा था. इधर दिल्ली एयरपोर्ट पर 53 लाख 78 हजार के नए नोटों के साथ एक नाइजीरियन नागरिक पकड़ा गया. आरोपी से 4 लाख 29 हजार के पुराने नोट भी बरामद हुए हैं.


लखनऊ  में 1 लाख 4 हजार रुपये के 500 और हजार के नोट बरामद


के कुकरैल नाले में 1 लाख 4 हजार रुपये के 500 और हजार के नोट मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. काले कैश को देखने भीड़ उमड़ पड़ी थी. यूपी के मेरठ से 8 लाख रुपये के 2-2 हजार के नए नोट बरामद हुए हैं और चार आऱोपी गिरफ्तार किए गए हैं.


तालाब में मिला दो गांव वालों का शव, गुस्साए लोगों ने पुलिस अधिकारी को जमकर पीटा


13 करोड़ का लेनदेन करने के आरोप में दो कारोबारियों पर केस दर्ज


बताया जा रहा है कि आरोपी कमीशन पर नोट बदलने का काम करते थे. बिहार के मुजफ्फरपुर में चपरासी के खाते से 13 करोड़ का लेनदेन करने के आरोप में दो कारोबारियों पर केस दर्ज किया गया है. उनपर कालेधन को सफेद करने का आरोप है.


दर्जी के खाते में 88 लाख रुपये डाले जाने का मामला सामने आया


बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्जी के खाते में 88 लाख रुपये डाले जाने का मामला सामने आया है. खाते में राशि डाले जाने के बाद से ही दर्जी और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है. कोलकाता में कारोबारी के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा. उसमें 4 करोड़ के पुराने नोट बरामद हुए हैं.


बिहार : नक्सली बना 'डाकिया', तनख्वाह सरकार की और काम 'जोनल कमांडर' का


एक फायनेंसर के पास से 70 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई


छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयकर विभाग के छापा में एक फायनेंसर के पास से 70 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई, जिसमें 43 लाख रुपये के नए नोट भी हैं. नकदी के साथ 10 करोड़ रुपये की कर चोरी के दस्तावेज भी मिले हैं.


राजस्थान के जोधपुर में कार से 17 लाख रुपये बरामद हुए हैं


राजस्थान के जोधपुर में कार से 17 लाख रुपये बरामद हुए हैं. जिसमें 10 लाख रुपये के 2-2 हजार के नोट थें वहीं 7 लाख रुपये के 100-100 के नोट. आरोपी ने कई बैंकों से पैसे निकाल कर लाने की बात कही.


'बम' बना बाथरूम में लगा 'गीजर', जान बची पर मकान में पड़ गई दरारें