मुंबई : 'डॉक्टर डेथ' के नाम से कुख्यात चिकित्सक संतोष गुलाबराव पोल और उनकी नर्स ज्योति मांद्रा को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उनके छह पीड़ितों में से तीन मृतकों के अवशेषों के डीएनए नमूने उनके संबंधियों से मेल खा रहे हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
देश भर में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ी, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
वाई शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनायक वेतल ने कहा कि तीनों पीड़ितों के डीएनए नमूनों की रपट सकारात्मक आई है. उन्होंने बताया कि दो भेजा नहीं गया, जबकि एक अनाथ सलमा शेख के नमूनों का किसी से मेल नहीं खाया.
दुष्कर्म का प्रयास किया, असफल होने पर गर्भवती भाभी को झोंका आग में
अगस्त में सामने आए इस सनसनीखेज मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे वेतल ने कहा, "पीड़ितों में मंगला जेधे, नाथमल भंडारी और जगाबाई पोल की रपट पुणे के फोरेंसिक साइंसेज लैबोरेटरी के परीक्षण में सकारात्मक पाई गई है."
दिल्ली : शर्मसार कर देगी ये घटना, शव के साथ बनाया शारीरिक संबंध
पोल और मंद्रे पर कम से कम छह लोगों को धातक इंजेक्शन देकर मारने का आरोप है. इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं. इन दोनों ने पीड़ितों के बहुमूल्य समान चुरा लिए और शवों को वाई शहर से 13 किमी दूर पोल्ट्री फार्म हाउस में दफना दिया.