भोपाल : मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में 2000 रुपए के नए नोटों के बंडल पुलिस के हाथ लगे थे. होशंगाबाद पुलिस ने जिस शख्स से 2000 के नोटों के ये बंडल बरामद किए गए थे, उसका नाम है राहुल चेलानी है. फिल्म अभिनेता राहुल चेलानी को 43 लाख 60 हजार रुपए की नई करेंसी के साथ हिरासत में लिया है. इस बीच चेलानी ने दावा किया है कि यह उनकी 'खून-पसीने' की कमाई है.
सूरत में कालेधन का नया ठिकाना, नाली से निकले 500 के पुराने नोट
पुलिस के मुताबिक राहुल अपने भाई और एक दोस्त के साथ इनोवा गाड़ी में सवार होकर इटारसी से होशंगाबाद आ रहा था. उसी दौरान एक पुलिस नाके पर उसकी गाड़ी की चेकिंग हुई. तो गाड़ी में 2000 के नोटों की गड्डियां देखकर पुलिसवालों की आंखें फटी रह गईं.
राहुल चेलानी क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीरियल्स के साथ-साथ सत्याग्रह और आरक्षण जैसी कई फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल कर चुका है. राहुल का कहना है कि वो टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम करने के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी धंधा करता है.
अगले महीने रिटायर होने जा रहे क्लर्क के घर छापा, जमीन, सोना सहित बहुत कुछ मिला
ये सारा पैसा इसके खून-पसीने की कमाई का है. एक्टर राहुल चेलानी का दावा है कि उसके पास एक-एक पैसे का हिसाब है. पुलिस को इस रकम का हिसाब देने के लिए वो अपने सीए का इंतजार कर रहा है. वहीं, पुलिस को शक है कि राहुल से पूछताछ के बाद पुराने नोटों की अदला-बदली के किसी बड़े खेल का खुलासा हो सकता है.
पुलिस के मुताबिक फिल्म एक्टर राहुल चेलानी अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया है कि उसके पास इतनी भारी संख्या में 2000 के नए नोट कहां से और कैसे आ गए. जबकि नोटबंदी के बाद से नए नोट सिर्फ बैंक से ही निकाले जा सकते हैं. पुलिस की इत्तिला पर आयकर विभाग ने भी इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
नया खतरा ! बैंक खाते में सेंध लगा रहे डिजिटल इंडिया के 'डिजिटल डकैत'
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के ही जबलपुर में पुलिस ने एक कारोबारी से 19 लाख रुपए के नए नोट बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक नितिन जैन नाम का ये कारोबारी ये रकम अपनी एक्टिवा बाइक पर ले जा रहा था. पुलिस पूछताछ में ये इतनी बड़ी रकम के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया.
पुलिस को शक है कि नितिन जैन नाम का ये कारोबारी कालेधन को सफेद करने के गोरखधंधे में शामिल हो सकता है. वहीं, नितिन की दलील है कि वो एक कमीशन एजेंट है. जब्त की गई रकम में से 5 लाख रुपए इसने लोगों से जुटाए थे. हालांकि बाकी रकम का इसके पास कोई हिसाब नहीं है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिल्म एक्टर की 'ब्लैकमनी' से पुलिस 'परेशान', एक्टर ने बताया 'पसीने की कमाई'
एबीपी न्यूज
Updated at:
09 Dec 2016 06:58 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -