पिता की मौत की खबर सुनकर रो पड़ी बेटी की 'नृशंस' हत्या की आरोपी इंद्राणी
मुंबई : सनसनीखेज शीना बोरा हत्या कांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अपने पिता उपेंद्र कुमार बोरा की मौत की खबर पर फफक पड़ी. 15 दिसंबर को उनकी मृत्यु होने के बारे में जानकर सोमवार को अदालत के बाहर वो रोने लगी. कुछ देर के लिए तो सभी लोग सकते में आ गए लेकिन, उन्हें बाद में पूरे मामले का पता चला.
बागीचे में बदले जा रहे थे नोट, आधी रात के बाद छापा मार पकड़े 30 लाख रुपए
आज इंद्राणी और अन्य आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था
आरोप तय करने पर दलीलों के लिए आज इंद्राणी, उनके पति और मीडिया क्षेत्र के पूर्व कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना को अदालत में पेश किया गया था. विशेष अभियोजकों भरत बदामी और कविता पाटिल की दलीलें पूरी होने के बाद सीबीआई के जांच अधिकारी ने इंद्राणी को असम में उनके पिता के निधन के बारे में बताया.
Pics : नोटो की ऐसी बारिश देख कर दंग रह जाएंगे, वह भी भजन के कार्य़क्रम में
न्यायाधीश एचएस महाजन से कहा कि सीबीआई असंवेदनशील है.
इंद्राणी ने अपने वकील के जरिए विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन से कहा कि सीबीआई असंवेदनशील है. उन्होंने अदालत से कहा कि उनको आज बताया गया जबकि गुरूवार को उनके पिता की मृत्यु हो गयी. न्यायाधीश ने कहा कि वह कल सुनवाई के वक्त सीबीआई अधिकारी को चेताएंगे.
नोटबंदी के बाद दिल्ली में सबसे बड़ी लूट, कैशवैन से उड़ाए 5 लाख रुपए
शीना की हत्या कर के उसे सूटकेस में भरा गया था, फिर जला दिया गया था
गौरतलब है कि शीना बोरा इंद्रणी मुखर्जी की बेटी थी. इंद्राणी ने दो से भी ज्यादा शादियां की थीं. और शीना बोरा भी उसके पूर्व पति की ही बेटी थी. दावा है कि शीना की हत्या कर के उसे सूटकेस में भरा गया था. इसके बाद उसे जंगल इलाके में ले जाकर जला दिया गया था.