विजय माल्या लोन मामला : किंगफिशर एयरलाइन, बैंक के 9 कर्मचारियों को जेल भेजा
मुंबई : देश से भाग चुके विजय माल्या लोन मामले में सीबीआई ने ताजा गिरफ्तारियां की हैं. गिरफ्तार आईडीबीआई और किंगफिशर एयरलाइन के कुल 9 कर्मचारियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने 7 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 30 जनवरी को होगी.
हवस का शिकार नहीं बना पाए तो चलती ट्रेन से फेंका, रातभर पटरी पर कराहती रही महिला
सीबीआई ने चार्जशीट दखिल कर दी है और कहा कि जांच जारी है
विजय माल्या मामले में किंगफ़िशर एयरलाइन के गिरफ्तार कर्मचारियों को और आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई के मुताबिक मामले की जांच पिछले 3 साल से चल रही थी. सीबीआई ने चार्जशीट दखिल कर दी है और कहा कि जांच जारी है.
सभी को 7 फरवरी तक के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
आरोपी निम्नलिखित हैं.
1. ए रघुनाथन , CFO , के ऍफ़ ए. 2. शैलेश पारकर , ए वी पी , के ऍफ़ ए 3. अमित नथकर्णी , डी जी एम् फाइनेंस , के ऍफ़ ए 4. ए सी शाह, सीनियर मैनेजर अकाउंट 5. योगेश अग्रवाल, एक्स सी एम् डी, आई डी बी आई 6. ओ बी भंडेलु , एक्स डिप्टी एम् डी 7. एस के वी श्रीनिवासन, एक्स इ डी 8. आर एस श्रीधर, एक्स जी एम् 9. बी के बत्रा, डिप्टी एम् डी
स्कार्पियो से जाता था चोर, टूथपेस्ट और अडंरगार्मेंट पर करता था हाथ साफ
जानिए आखिर कैसे हुआ था यह गोलमाल
मामला साल 2009/10 से जुडा है. इन पर आरोप है कि इन्होंने किंगफिशर एयर लाइन के लिए कर्ज की अर्जी दी थी. लेकिन, उस समय किंगफ़िशर एयरलाइन्स की क्रेडिट रेटिंग नेगेटिव थी. रेटिंग निगेटिव होने के बाद भी बैंक अधिकारियों से साथ गांठ की और लोन मंजूर हुआ. इसके बदले में गारंटी की जगह एक काल्पनिक कंपनी और विजय माल्या के नाम को बतौर गारंटर दिखाया गया और लोन पास करा लिया गया. किंगफ़िशर के ब्रांड नाम पर 950 करोड़ रुपये लोन दे दिया गया