Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर पुरुषों के एक समूह ने 30 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर पीटा और निर्वस्त्र कर दिया. आरोप है कि बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया. प्राथमिकी के अनुसार, महिला ने पिछले सप्ताह दो पुरुषों द्वारा छेड़खानी का विरोध किया था. बाद में, दोनों बदमाशों ने अन्य लोगों के साथ लाठियों से लैस होकर आए. उन लोंगो ने महिला के घर में घुसकर उसे निर्वस्त्र कर दिया. साथ ही बदमाशों ने उसके परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने कहा कि वह करीब 5 बजे अपने घर जा रही थी. उसी समय घर के बाहर कुछ लोग खड़े थे, उन्होंने उसे गाली देनी शुरू कर दी. इसके डर से महिला अपने घर में घुस गई. महिला ने बताया कि तभी कुछ लोग घर में घुस आए और शराब के नशे में उसके साथ बदशलूकी की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसको निर्वस्त्र कर दिया.
पुलिस कर रही आरोपियों की छानबीन
महिला ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उसके साथ बालात्कार करने का भी प्रयास किया. परिजनों ने जब महिला के चिखने की आवाज सूनी तो, वो लोंग वहां पहुंचे. जिसके बाद हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट और छेड़खानी की. एसएचओ राज कुमार ने कहा, ताजगंज थाने में महिला ने इस मामले की शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस ने कुल 13 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया. पुलिस ने आरोपीयों पर दंगा समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज की गई है. राज कुमीर ने आगे कहा कि सभी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है और छानबीन कर रही है.