UP News: यूपी कांग्रेस नेता पर अफवाह फैलाने के आरोप में FIR दर्ज, विमान की लैंडिंग का है मामला
UP Crime News: प्राथमिकी में कहा गया कि गेस्ट के कहने पर वाराणसी के लिए फ्लाइट प्लान को रद्द कर दिया गया. एफआईआर में 13 फरवरी को कन्नूर और वाराणसी के एटीसी को भी फैसले की सूचना देने की बात कही गई.
UP Crime: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय पर अफवाह फैलाने और मानहानि का मामला दर्ज किया गया है. वाराणसी के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने अजय राय के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल, अजय राय ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि यूपी सरकार के दबाव में प्राधिकरण ने पार्टी सांसद राहुल गांधी की फ्लाइट को शहर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LBSIA) पर उतरने की अनुमति नहीं दी थी.
एयरपोर्ट एक्टिंग डायरेक्टर अजय कुमार पाठक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फूलपुर पुलिस ने राय के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) झूठे बयान या भाषण आदि देना, 500 मानहानि और 501 किसी व्यक्ति के लिए मानहानिकारक, मुद्रित या उत्कीर्ण करना के तहत एफआईआर दर्ज की.
राज्य प्रशासन पर लगाये थे आरोप
एफआईआर में कहा गया है कि 13 फरवरी को राय ने एक वीडियो ट्वीट कर ये आरोप लगाए थे. जिसमें कहा गया कि एएआई वाराणसी ने राहुल को ले जाने वाली एक फ्लाइट को एलबीएसआईए में उतरने की अनुमति नहीं दी. कांग्रेस नेता ने राज्य प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाये थे. जिसमें राय ने कहा कि प्रशासन के दबाव के कारण राहुल गांधी की फ्लाइट को उतरने नहीं दिया गया.
राहुल गांधी के विमान की लैंडिंग का है मामला
एयरपोर्ट के अधिकारी ने एफआईआर में दावा किया कि विमान ऑपरेटर एआर एयरवेज ने 13 फरवरी को राहुल को कन्नूर से वाराणसी ले जाने वाले वीटीएआरसी विमान की लैंडिंग की अनुमति देने का अनुरोध किया था, लेकिन गेस्ट के कार्यकाल में बदलाव के कारण ऑपरेटर ने इस उड़ान को रद्द कर दिया था. कन्नूर एयर ट्रैफिक कंट्रोल पर, फ्लाइट ऑपरेटर ने वाराणसी के बजाय कन्नूर से दिल्ली फ्लाइट की उड़ान का रुट दर्ज किया.
प्राथमिकी में आगे कहा गया कि गेस्ट के कहने पर वाराणसी के लिए फ्लाइट प्लान को रद्द कर दिया गया. एफआईआर में 13 फरवरी को कन्नूर और वाराणसी के एटीसी को भी फैसले की सूचना देने की बात कही गई.
ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: फ्रिज में लाश छिपाते वक्त साहिल के पापा समेत ये चार लोग दे रहे थे पहरा! पुलिस ने खोले कई राज