मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके में एक तांत्रिक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है की आरोपी अपनी सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखता था जिसका पत्नी विरोध करती थी. पत्नी के विरोध से नाराज आरोपी अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और कल देर रात उसने पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों की ओर से आज सुबह आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव की है. महिला का नाम फरजाना है. फरजाना की शादी अकरम से हुई थी और दोनों की यह दूसरी शादी थी.
वहीं, फरजाना की मौत को लेकर अकरम ने बताया कि उसकी मौत बीमारी के कारण हुई है. फरजाना की शादी से पहले अकरम की बेटी थी जो कि घर पर ही रहती थी. परिजनों के मुताबिक अकरम सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखने लगा था जिसका फरजाना विरोध करती थी.
अकरम की हरकतों से तंग फरजाना ने अपनी लड़की को रिश्तेदार के यहां भेज दिया था. बेटी को रिश्तेदार के यहां भेजे जाने से नाराज अकरम फरजाना से मारपीट करता था. परिजनों के मुताबिक कल देर रात भी अकरम ने लड़की को वापस बुलाने की बात को लेकर फरजाना को पीटा और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके बाद अकरम को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने भी अकरम द्वारा फरजाना के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की है.
दिल्ली के गुलाबी बाग में फ्लैट से मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या करने का शक
Anu Dubey ने बताया अपना दर्द- 'तीन लेडी कोंस्टेबल मेरे ऊपर चढ़ी थीं, मुझे नाख़ून मारे'