हरिद्वार: उसका ना तो आधार कार्ड बन पा रहा था और न ही कोई और पहचान पत्र. वह इन्हें बनवाने के लिए कई साल से चक्कर काट काट रहा था. जब परेशान हो गया तो उसने एक ऐसा कदम उठा लिया जिसने उसे जेल का रास्ता दिखा दिया. उसने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अफसर को फोन कर हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. इस धमकी से देहरादून से लेकर हरिद्वार तक हड़कंप मच गया. हरिद्वार पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि दो साल पहले भी पौड़ी गढ़वाल निवासी युवक मुख्यमंत्री को नुकसान पंहुचाने की धमकी देने के आरोप में एक साल जेल जा चुका है. मगर अभी तक आधार कार्ड व पहचान पत्र नहीं बनने के कारण उसने फिर से एक बार हर की पौड़ी को उड़ाने की धमकी दे डाली. पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद फिलहाल उसे नोटिस देकर छोड़ दिया है.
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है, जिसका नाम केशवानंद नौटियाल है और ये अभी लगभग एक सप्ताह पहले ही हरिद्वार आया था. उन्होंने ये भी बताया कि इस युवक का आधार कार्ड नहीं बना था तो मानसिक रूप से तंग आकर उसने फोन कर हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली.
धमकी मिलने की सूचना मिलते है हरिद्वार पुलिस हरकत में आई और तत्काल एसएसपी ने हरिद्वार सीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच शुरू की. आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने ये भी बताया कि ये युवक पहले भी 2015-16 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को फोन पर धमकी देने के आरोप में जेल काट चुका है. फिलहाल युवक के खिलाफ 7 साल से कम सजा वाली दो धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और धारा 41(क) नोटिस जारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.