एक्सप्लोरर
Advertisement
ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे पुलिसवाले, वायरल हो गया वीडियो
अमूमन पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते सड़कों पर दिख जाते हैं. उत्तराखंड में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं.
ऋषिकेश: अमूमन पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते सड़कों पर दिख जाते हैं. उत्तराखंड में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं.
ढालवाला पुलिस चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर अवैध वसूली करते दिखाए जाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. उच्च अधिकारियों ने इन पुलिस कर्मियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने गढ़वाल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक पुष्पक ज्योति को इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं.
विदित हो कि 18 ट्रकों से कथित रूप से अवैध वसूली करते उत्तराखंड के टिहरी जिले के मुनि की रेती क्षेत्र की ढालवाला चौकी के पुलिस कर्मियों का यह वायरल वीडियो कुछ टीवी चैनलों में भी प्रसारित हुआ है.
कुमार ने बताया कि वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए ढालवाला चौकी के संलिप्त पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो रात का है और धुँधला है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement