ऋषिकेश: अमूमन पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते सड़कों पर दिख जाते हैं. उत्तराखंड में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं.
ढालवाला पुलिस चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर अवैध वसूली करते दिखाए जाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. उच्च अधिकारियों ने इन पुलिस कर्मियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने गढ़वाल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक पुष्पक ज्योति को इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं.
विदित हो कि 18 ट्रकों से कथित रूप से अवैध वसूली करते उत्तराखंड के टिहरी जिले के मुनि की रेती क्षेत्र की ढालवाला चौकी के पुलिस कर्मियों का यह वायरल वीडियो कुछ टीवी चैनलों में भी प्रसारित हुआ है.
कुमार ने बताया कि वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए ढालवाला चौकी के संलिप्त पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो रात का है और धुँधला है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे पुलिसवाले, वायरल हो गया वीडियो
एबीपी न्यूज़
Updated at:
29 Apr 2018 02:46 PM (IST)
अमूमन पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते सड़कों पर दिख जाते हैं. उत्तराखंड में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसवाले ट्रकों से वसूली करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं.
file photo
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -