देहरादून : एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक महिला के पेट से रोटी बनाने वाला बेलन निकाला गया है. इस आश्चर्यजनक ऑपरेशन को अंजाम देने वाले डाक्टर भी चकित हैं हालांकि उनका कहना है कि पेट से बेलन निकाले जाने के बाद पीड़ित महिला अब खतरे से बाहर है. बड़ा आश्चर्य यह है कि महिला के पति ने ही उसके पेट में बेलन डाला था.


मुंबई : लड़की बनकर महिला बोगी में घुसा, वह भी चोरी करने के लिए


आंत का ऑपरेशन कर पेट से रोटी बनाने वाला लकड़ी का बेलन निकाला


डाक्टरों के अनुसार दो दिन पूर्व महिला की पेट की बड़ी आंत का ऑपरेशन कर पेट से रोटी बनाने वाला एक फीट लंबा लकड़ी का बेलन निकाला गया था. चिकित्सकों का अनुमान है कि पति ने झगड़े के दौरान महिला के मलद्वार से बेलन पेट के अंदर डाला गया होगा.


पड़ोसियों ने बताया था कि महिला को गिर जाने के कारण चोट लगी है


उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज के अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रभारी डॉ. के.एस. शाही ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय महिला को चार दिन पूर्व भर्ती कराने आए उसके पड़ोसियों ने बताया था कि महिला को गिर जाने के कारण चोट लगी है.


10 साल के मासूम को स्कूल के प्रिंसिपल ने ही बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार


प्रारंभिक जांच में शरीर में कहीं चोट का निशान नहीं दिखाई दिया


लेकिन, प्रारंभिक जांच में शरीर में कहीं चोट का निशान नहीं दिखाई दिया. महिला पेट में अत्यधिक दर्द से कराह रही थी. मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला व उसका पति दोनों शराब पीते हैं और दोनों का रोजाना झगड़ा होता है.


महिला फिलहाल बयान देने के काबिल नहीं है


पुलिस का दावा है कि उसके पति ने ही झगड़े के दौरान महिला के मलद्वार से बेलन पेट के अंदर डाल दिया होगा. उन्होंने कहा कि महिला फिलहाल बयान देने के काबिल नहीं है, उसका बयान दर्ज किए जाने के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.


आरोपी ने थाने में की आत्महत्या, पुलिस ने शव पार्क में फेंका, SHO सहित 5 सस्पेंड