UP Crime: प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर एयर पाइप और फिर खोल दिया वाल्व, कार साफ करने वाले 19 साल के युवक की हालत गंभीर
Ghaziabad: दोनों के बीच शनिवार को कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मोहित ने विजय पर हमला कर दिया. इसके बाद मोहित ने प्रेशर एयर पाइप का नोजल विजय के प्राइवेट पार्ट में डाला और एयर वॉल्व खोल दिया.
Ghaziabad: राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के सिहानी गेट इलाके में दो लोगों के बीच हुए विवाद का अंजाम काफी दर्दनाक साबित हुआ. दरअसल, एक कार क्लीनर और दूसरे शख्स का आपस में झगड़ा हो गया, इस झगड़े में बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि आरोपी शख्स ने कार क्लीनर के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर एयर पाइप डाल दिया और उसका वॉल्व खोल दिया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. उधर, पीड़ित कार क्लीनर को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने बताई घटना
पुलिस ने बताया कि दो लोगों के बीच विवाद के बाद एक शख्स ने 19 वर्षीय कार क्लीनर के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर एयर पाइप डाल दिया. कार क्लीनर ने आरोप लगाया कि मोहित ने पाइप का वाल्व भी खोल दिया. 19 वर्षीय पीड़ित शख्स की पहचान विजय के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना अंतर्गत राकेश मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार क्लीनर का काम करता था. इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
कहासुनी के दौरान किया हमला
पीटीआई-भाषा के मुताबिक, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर आलोक दुबे ने बताया कि दोनों के बीच शनिवार को कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मोहित ने विजय पर हमला कर दिया. इसके बाद मोहित ने प्रेशर एयर पाइप का नोजल विजय के प्राइवेट पार्ट में डाला और एयर वॉल्व खोल दिया और आरोपी मोहित विजय के ऊपर बैठ गया.
एफआईआर दर्ज
इस मामले पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू की गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी घटना के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Firing: दिनदहाड़े 16 राउंड फायरिंग से दहली दिल्ली, केबल ऑपरेटर को ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली