वाराणसी : नौकरी का झांसा देकर पहले लूटे गहने फिर डाला इज्जत पर डाका
लखनऊ : वाराणसी के पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में जौनपुर की महिला के साथ दुष्कर्म और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. फुफेरे भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर जौनपुर से बहला-फुसला कर वाराणसी लेकर आये अजनबी युवक ने पहले महिला के सारे जेवर निकलवा लिए और फिर अस्पताल की इमरजेंसी के बाथरूम में लेकर जाकर दुष्कर्म किया.
काउंसलर का पति निकला 'क्रिमिनल', दबदबा कायम रखने को शामिल था गैंग में
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. अजनबी युवक ने महिला को अपने झांसे में लेकर घटना को अंजाम दिया. घटना रविवार की है. जौनपुर जिले के मुरादपुर पुर कोटिया के बस स्टैण्ड पर किसी अजनबी युवक ने पीड़िता और उसकी बुआ को अपने झांसे में ले लिया.
NSG परिसर में मासूम से दुष्कर्म, पार्क में खेलती बच्ची को बनाया हवस का शिकार
यहीं अस्पताल में उसने उनके जेवरात उतार कर ले लिया
बुआ के बेटे की नौकरी लगवाने के लिए कागज़ दिलाने का आश्वासन अजनबी ने दिया. वह अजनवी युवक रिश्ते में बुआ और भतीजी को लेकर वाराणसी के पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पहुंचा. यहीं अस्पताल में उसने उनके जेवरात उतार कर ले लिया. और फिर बुआ को बाहर बैठाकर भतीजी को लेकर इमरजेन्सी वार्ड के बाथरूम में गया.
सलाखों के पीछे सेल्फी पड़ी भारी, जेल में बंद शहाबुद्दीन पर हुई ताजा FIR
अस्पताल में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं
वाराणसी के एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा की घटना की प्राथमिकी दर्ज करके अस्पताल में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, घटना अस्पताल में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है. अस्पताल प्रशासन के दावे के अनुसार यहां पर लगभग 15 की संख्या में होमगार्ड के जवानों की तैनाती है. लेकिन, घटना के वक्त वे कहां थे यह बड़ा सवाल है.
दिल्ली : बहादुर बेटी ने किया स्नैचर का मुकाबला, पहुंचा दिया सलाखों के पीछे