लखनऊ/वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर आज यहां एक युवक ने पर्चा फेंका जिससे सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए. मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इस प्राचीन नगर के कबीर नगर इलाके में दोपहर बाद यह घटना घटी. प्रधानमंत्री भूमिगत बिजली केबलों को बिछाये जाने एवं स्ट्रीटलाइट लगाये जाने एवं विरासत भवनों पर रोशनी की विशेष व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए गए थे.

पुलिस ने 15 लाख रूपये के पुराने नोट जब्त किए, बैंक प्रबंधक गिरफ्तार

वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर इस इलाके को सुरक्षा कड़ी थी

इस रास्ते पर दोनों ओर सैकड़ों लोग खड़े थे. वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर इस इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था. इसी बीच जब प्रधानमंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, तब एक युवक ने काफिले की दिशा में एक पर्चा फेंका. युवक की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी और उसने अपना मफलर पगड़ी की तरह लगा रखा था.

बच्ची पैदा हुई तो हैवान पिता ने नदी में फेंका, दूसरी बेटी ने पहुंचाया जेल



पुलिसकर्मी उसे पकड़ने दौड़े लेकिन वह भागने में कामयाब रहा

चौकस पुलिसकर्मी उसे पकड़ने दौड़े लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. पर्चे फेंकने का दृश्य सोशल मीडिया पर फैल गया है. उसमें इस व्यक्ति ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव त्रिपाठी बताया है और प्रधानमंत्री मोदी से यह स्वीकार कर लेने को कहा है कि उनकी काशी यात्रा का विरोध किया जा रहा है.

कंडक्टर से करोड़ों के मालिक बने बीजेपी नेता पर कालेधन के 'गड़बड़झाले' का आरोप

आरोपी ने युवाओं को रोजगार नहीं मिलने का आरोप लगाया

त्रिपाठी ने बैंक अधिकारियों के हाथों काशी के गरीबों के उत्पीड़न, मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों और गुरूद्वाराओं का नियंत्रण करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बनारस विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अहम पदों पर संदिग्ध चरित्र वालों की नियुक्ति, अरबों की योजनाओं की घोषणा के बाद भी यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिलने का आरोप लगाया.

देश के बाद अब विदेश में भी पकड़ा गया भारत का 'कालाधन', एक गिरफ्तार