नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज में 22 अगस्त को नाबालिग से हुए रेप के विरोध में भीड़ उग्र हो गई और देर रात पुलिस पर पत्थरबाजी की. इस घटना में एसीपी समेत कम से कम 12 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. दरअसल रेप के विरोध और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रंगपुरी में लोग सड़क पर आ गए थे. रोड पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस ने समझाने की कोशिश लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जमकर हंगामा हुआ और भीड़ ने भी पत्थरबाजी की.
गुरुवार रात (22 अगस्त) वसंत कुंज के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में एक 11 साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया था, जिसके 34 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. गुस्साए स्थानीय लोग आरोपी को जनता के हवाले कर देना चाहते थे. आरोपी कचरा बीनने का काम करता था.
शुक्रवार रात घटना को लेकर थाने के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस पर हुए पथराव में एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इसके अलावा पुलिस ने रंगपुरी इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. पीड़ित बच्ची एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है. पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की डायरी के कोड हुए डिकोड, हुए बड़े खुलासे