पटना: बिहार की राजधानी पटना में धोखेबाजी और अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक बुजुर्ग दंपंत्ति के दिनदहाड़े गहने चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां शातिर बदमाशों ने गहनों की सफाई करने के बहाने बुजुर्ग से गहने उतरवा लिए मौके देखकर गहने लेकर फरार हो गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


दरअसल पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में दो शातिर बदमाश एक मकान में गहने साफ करने के बहाने दाखिल हो गए. पहले बदमाशों ने तांबे के बर्तन, सोना चांदी, पैर के पायल को एक केमिकल पाउडर से साफ करने का दावा किया. जिसके बाद उस मकान में किराए से रहने वाली महिला ने अपनी पायल साफ करने को दी.


चांदी की पायल साफ करने के बाद बदमाशों की नजर बुजुर्ग की चैन और कंगन पर पड़ी. बदमाशों ने इसे भी शातिराना तरीके से साफ करने के बहाने उतरवा लिए और साफ करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने बुजुर्ग से गर्म पानी करने के बहाने भेजकर मौके से फरार हो गए.


वहीं बदमाशों की ये पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें बदमाश डेमो देते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


बिहार: पिस्टल के दम पर मेडिकल स्टोर में लूट, पुलिस थाने से सिर्फ एक किलोमीटर दूर हुई वारदात

Weather Report: कोहरे की वजह से दिल्ली आने वालीं 25 ट्रेनें 1 से 6 घंटे तक लेट, उत्तर भारत में शीतलहर जारी