नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मंदसौर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कांग्रेस नेता और यातायात प्रभारी बीच सड़क पर भिड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं इसी बीच रास्ते में खड़े कुछ स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दरअसल एक ओवरलोड स्कूली वाहन को यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने बीपीएल चौराहे पर रोक लिया और कार्रवाई के लिए यातायात चौकी ले आए. इस दौरान स्कूली बच्चे बीच रास्ते में ही खड़े रहे. तभी वहीं से गुजर रहे
कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह तोमर ने बच्चों को हो रही परेशानी का हवाला देते हुए स्कूली वाहन छोड़ने की बात कही. जब यातायात प्रभारी ने बात नहीं मानी तो दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.
यही नहीं यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा और राघवेंद्र तोमर के बीच गर्मागर्म बहस के बाद नौबत छीनाझपटी तक आ गई. कांग्रेस नेता राघवेंद्र तोमर ने यातायात प्रभारी के हाथ से दस्तावेजों वाला रजिस्टर ले लिया और उन्हें वाहन की चाबी लौटाने को कहा. जिसके बाद यातायात प्रभारी ने भी राघवेंद्र तोमर को हाथ पकड़कर खींचा. मामला बढ़ता देख वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी. हालांकि बाद में चालानी कार्रवाई कर वाहन को छोड़ दिया गया.
इनके साथ शादी के बंधन में बंधेंगी रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह