बिहार: मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी के ठिकानों पर छापेमारी जारी, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
छापेमारी के दौरान उनके ओर उनके ससुराल वालों के विभिन्न लॉकरों से 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति पता चला है जिसमें गुरुवार को 1.75 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के सरकारी आवास पर 5वें दिन भी विशेष निगरानी इकाई की जांच जारी है. जांच अधिकारियों द्वारा शहर स्थित उनके आवास, एसएसपी कार्यलय, सहारनपुर स्थित उनके पैतृक ठिकानों और मुजफ्फरनगर स्थित उनके ससुराल समेत विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है.
छापेमारी के दौरान उनके ओर उनके ससुराल वालों के विभिन्न लॉकरों से 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति पता चला है जिसमें गुरुवार को 1.75 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए हैं. करीब 100 घण्टों से हो रही छापेमारी में विभिन्न थानों में थानेदारों की पोस्टिंग में रकम लेने-देने की भी जांच की जा रही है.
माना जा रहा है कि शहर से सटे एनएच के थानों में पोस्टिंग के लिए पैसे लिए गए थे. इस मामले का खुलासा बीते वर्ष हुआ था जब पानापुर ओपी के निलंबित इंचार्ज संजय गौड़ ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी.
इसके बाद मृतक थानेदार की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनकी पोस्टिंग के एवज में थानेदार से मोटी रकम की मांग की गई थी. पूरा रकम नहीं देने की वजह से उन्हें दो दिन के भीतर ही निलंबित कर दिया गया था.
तभी से विवेक कुमार आर्थिक अपराध विभाग के राडार पर थे. सूत्रों के अनुसार इस महीने शहर के एक होटल में शराब माफियाओं के साथ मीटिंग को लेकर उनको निगरानी ने दबोचा है. वहीं निगरानी की टीम के राडार पर एसएसपी के चहेते पुलिस वालों समेत शहर के कई सफेदपोश भी हैं. छापेमारी के बाद से निलंबित एसएसपी के करीबी रीडर विजय कुमार यादव फरार हैं.