वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में बुधवार की रात अचानक हिंसा भड़क उठी. फतेहपुर इलाके में शादी का घोड़ा निकल रहा था उसी दौरान दो गुट आमने सामने आ गए.
देखते ही देखते पथराव और देसी बम फेंके जाने लगे. सड़कों पर आगजनी शुरू हो गई. कुछ ही देर में फतेपुरा, याकूतपुरा, अदाणियापुरा इलाकों में भी हिंसा फैल गई.
उग्र भीड़ ने पुलिस ने भी देसी बम फेंका. एक पुलिस वाला भी जख्मी हुए है, इस हिंसा में डीसीपी क्राइम लीना पाटिल को भी चोट आई है. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोल भी छोड़े. फिलहाल हालात सामान्य बताए जा रहे हैं.