नई दिल्ली: नोटबंदी ने लोगों के लिए नए नोटों में रिश्वत का बंदोबस्त करना कठिन कर दिया है. लेकिन, कुछ सरकारी अधिकारी इस समस्या का अनूठा तोड़ निकाल रहे हैं और किस्तों में रिश्वत की रकम देने की सहूलियत दे रहे हैं.


एक प्रयास विशाखापत्तनम में एक आयकर अधिकारी ने किया


सीबीआई सूत्रों ने कहा कि इसी तरह का एक प्रयास विशाखापत्तनम में एक आयकर अधिकारी ने किया है. उसने किश्तों में रिश्वत मांगी लेकिन, उसे सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि विशाखापत्तनम में तैनात आयकर अधिकारी बी. श्रीनिवास राव ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.


दर्दनाक ! मिड-डे मील के खौलते सांभर में गिरा 5 साल का मासूम, नहीं बचा पाए डॉक्टर


व्यक्ति ने अपना भूखंड एक बिल्डर को पुनर्विकास के लिए दिया था


इस व्यक्ति ने अपना भूखंड एक बिल्डर को पुनर्विकास के लिए दिया था. सूत्रों ने कहा कि इस व्यक्ति ने नोटबंदी के चलते इतनी बड़ी रकम एकमुश्त अदा करने में असमर्थता जताई. जिस पर राव ने उसे रिश्वत की रकम किस्तों में देने को कहा. जब 30,000 रुपये की पहली किस्त दी जा रही थी, सीबीआई ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.


शिकायतकर्ता का 12 फ्लैट का उसका हिस्सा मिलना बाकी था


सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने आज यहां कहा, ‘आरोप है कि एक बिल्डर को फ्लैट बनाने के लिए अपना प्लॉट देने वाले शिकायतकर्ता को 12 फ्लैट का उसका हिस्सा मिलना बाकी था. अचल संपत्ति बेचने के संबंध में शिकायतकर्ता को जारी नोटिस के संदर्भ में आगे की कार्यवाही रोकने के लिए आरोपी ने उससे डेढ़ लाख रपये की मांग की थी.’


Pics : नोटबंदी के बाद 'जहरीली' साजिश, 'जहर' की चंद बूंदों की कीमत लाखों में ! 


करीब 2.03 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई


उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम में आरोपी के कार्यालय और रिहाइशी परिसरों पर तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और करीब 2.03 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई.