पत्नी का व्हाट्सएप मैसेज देखना पड़ा महंगा, पति पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला
![पत्नी का व्हाट्सएप मैसेज देखना पड़ा महंगा, पति पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला Wife Allegedly Attacked Husband For Touching Her Phone And Browsing Through Messages And Call List पत्नी का व्हाट्सएप मैसेज देखना पड़ा महंगा, पति पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/19141132/whatsapp-end-580x390-580x390.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ : यूपी के आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर सिर्फ इसलिए जानलेवा हमला कर दिया क्योंकि घायल ने उसके मोबाइल में व्हाट्सएप मैसेज देखने की कोशिश की थी. पति नेत्रपाल सिंह के सिर में कई टांके आए हैं. उसपर धारदार हथियार 'दंराती' से हमला किया गया था.
यह भी पढ़ें : जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 'बर्थ' का लालच देकर बनाया हवस का शिकार, पेंट्री कार में दुष्कर्म
अफेयर था और इसे लेकर दोनों अलग-अलग रह रहे थे
नेत्रपाल और नीतू की शादी सन 2014 में हुई थी. आरोप है कि नीतू का कहीं अफेयर था और इसे लेकर दोनों अलग-अलग रह रहे थे. नीतू किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर पर गई थी. इसी दौरान नेत्रपाल उसका मोबाइल 'चेक' कर रहा था. यह देखकर वह आग बबूला हो गई और हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद : पंजाब नेशनल बैंक में सेंध लगाकर लॉकर्स पर हाथ साफ, करोड़ से ज्यादा की चोरी
अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयास कर रही थी
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद नीतू, कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, गांव के अंदर ही उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)