आरोप लगाने वाली महिला का नाम हेमलता और उसके पति विकास बाग का दावा है कि 22 दिसंबर को उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे, लेकिन उन्हें केवल एक बच्चा सौंपा गया और इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस और दिल्ली महिला आयोग से संपर्क किया.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि उस महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से दो जीवित भ्रूणों का उल्लेख है.
इस बीच, सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एके राय ने इन आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘‘ ये आरोप निराधार हैं और इनमें कोई दम नहीं है. विभागाध्यक्ष के मुताबिक, उस महिला ने केवल एक बच्चे को जन्म दिया.’’ डाक्टर राय ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग से नोटिस मिलने पर वे सभी रिपोर्ट और ब्यौरे साझा करेंगे.