अलीगढ़: जिले के एक निजी अस्पताल की लापरवाही से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला कुछ दिन पहले अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई थी लेकिन अस्पताल की लापरवाही से उसकी हालत बिगड़ती चली गई और पहले उसको मेडिकल कॉलेज फिर बाद में दिल्ली रेफर किया गया जहां उसकी आज मौत हो गई. महिला ने मरने से पहले अपना एक वीडियो भी बनवाया जिसमें वो अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और उसके खिलाफ शिकायत करने की बात कही.


दरअसल अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र की रहने वाली नेहा को 22 नवंबर को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं थी. वहां उसके इलाज में लापरवाही बरती गई. तीन दिन बाद हालत खराब होने के बावजूद अस्पताल ने उसको छुट्टी दे दी. घर पहुंचने के बाद परिजन फिर उसको लेकर चित्रगुप्त अस्पताल पहंचे जहां अस्पताल प्रशासन ने नेहा को भर्ती नहीं किया. नेहा की हालत बिगड़ने पर उसको किसी ओर अस्पताल में परिजन ले कर गए जहां सभी ने उसको मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी.


जब परिजन उसको लेकर मेडिकल पहुंचे तो उसको दिल्ली रेफर कर दिया. इस बीच नेहा ने एक वीडियो बनवाया जिसमे वो चित्रगुप्त अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रही है. वीडियो में नेहा ने कहा कि "उसकी मौत के बाद उसके बच्चों का क्या होगा, उसके इलाज में लापरवाही बरतने के लिए वो चित्रगुप्त अस्पताल के खिलाफ शिकायत करेगी."


वहीं दिल्ली में आज नेहा की मौत हो गई. परिजन उसके शव को दिल्ली से सीधे चित्रगुप्त अस्पताल लेकर पहुंचे और लापरवाही से केस बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. उनको देख कर अस्पताल कर्मी वहां से गायब हो गए. परिजनों का आरोप है कि नेहा को गलत खून चढ़ाया गया जिस से उसके शरीर नीला पड़ने लगा. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक रविन्द्र पाल सिंह भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें


हैदराबाद के ‘एनकाउंटर मैन’ से कांपते हैं दरिंदे, एसिड अटैक के आरोपी को भी किया था ढेर


हैदराबाद एनकाउंटर पर कुमार विश्वास ने उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर ऐसे घिरे