पुणे: पुणे के हिंदजवाडी स्थित इंफोसिस कार्यालय में कार्यरत एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रविवार को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में स्थित इंफोसिस कार्यालय में 25 साल की के. रासिला राजू की हत्या कंप्यूटर के तार से कथित तौर पर गला घोंटकर की गई.


यह घटना इंफोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर हुई. रसिला के गले में लपटी हुई कंप्यूटर के केबल पाई गई. रविवार को छुट्टी होने के बावजूद वह काम के सिलसिले में दोपहार ढाई बजह के करीब ऑफिस पहुंची थी. कुछ घंटो उसने अपनी चेन्नई की एक सहयोगी से ऑनलाइन बातें भी की, लेकिन 5.30 बजे से छह के बीच उसकी हत्या हुई. कंपनी में ही काम कर रहें सुरक्षा कर्मी पर पुलिस ने शक जताया है.


सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने बताया, ‘‘यह घटना शाम में पांच बजे के आसपास घटित हुई होगी, लेकिन हमें देर शाम करीब आठ बजे जानकारी मिली. रासिला इस कंपनी के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी.’’


अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.