Delhi Molested: एक अच्छा और सुरक्षित सफर का दावा करने वाली उबेर टैक्‍सी कंपनी के ऑटो में दिल्‍ली की महिला पत्रकार के साथ हुई छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. छेड़खानी की हरकत उबेर ऑटो चलाने वाले ड्राइवर ने की है. उधर, इस मामले की जानकारी दिल्‍ली महिला आयोग को हुई तो उसने तुरंत एक्‍शन लिया है. दिल्‍ली महिला आयोग ने उबेर इंडिया और दिल्‍ली पुलिस को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.


क्या था मामला
दिल्‍ली महिला आयोग की तरफ से भेजे नोटिस के मुताबिक, एक महिला पत्रकार ने गुरुवार (1 मार्च) को दिल्‍ली के न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित भारत नगर से उबेर एप पर जाकर ऑटो बुक किया था. जब वो ऑटो में जा रही थी तो ऑटो ड्राइवर शीशे से लगातार उसे गलत तरीके से घूर रहा था. इतना ही नहीं, इसके बाद जब महिला पत्रकार दूसरी तरफ बैठ गई तो उसके मुताबिक वो ऑटो ड्राइवर पलट कर पीछे देखने लगा और इस दौरान वो एक पैर दूसरे पैर पर रखकर एक हाथ से ऑटो चलाने लगा. ड्राइवर की ऐसी हरकतों से परेशान महिला पत्रकार ने उबेर एप ओपन कर सेफ्टी फीचर पर शिकायत करने की कोशिश की. लेकिन, वह भी काम नहीं कर रहा था. इसके बाद उसने ऑटो ड्राइवर को रोका तो वह अभद्रता पर उतर आया. इस दौरान महिला पत्रकार ने ऑटो ड्राइवर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली और ऑटो ड्राइवर की भी पहचान पुलिस ने कर ली है. अब ऑटो ड्राइवर की तलाश की जा रही है.


महिला आयोग ने उबेर इंडिया से मांगे जवाब
दिल्‍ली महिला आयोग ने नोटिस में उबेर इंडिया से सवाल पूछे हैं कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए उबेर की तरफ से क्‍या कदम उठाए जाते हैं? उस ड्राइवर के खिलाफ उबेर कंपनी ने क्‍या एक्‍शन लिया है? महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वा‍ति मालीवाल ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने पूछा कि क्या उस ड्राइवर को कंपनी में भर्ती करने से पहले पुलिस में उसका वेरिफिकेशन किया गया था या नहीं? अगर उसका वेरिफिकेशन हुआ था तो उसकी कॉपी भी आयोग को भेजें. घटना के दौरान उबेर एप के सेफ्टी फीचर्स काम नहीं कर रहे थे. ऐसा होने की वजह क्‍या है?





महिला आयोग ने उबेर इंडिया से इन सारे सवालों के जवाब 6 मार्च तक देने को कहा है. साथ ही, महिला आयोग ने दिल्‍ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस घटना पर लिए एक्‍शन की पूरी रिपोर्ट मांगी है.


ये भी पढ़ें- Belgium Mother: पांच बच्चों की हत्यारी मां, 16 साल बाद मिली इच्छामृत्यु, जानें पूरा मामला