ठाणे : पुलिस ने समीपवर्ती पालघर जिले में, 31 वर्षीय एक शादीशुदा महिला को अगवा करने और गुजरात में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि मुंबई के समीपवर्ती पालघर के वसई फाटा से दो आरोपियों ने कुछ मंदिरों और तीर्थ स्थलों में ले जाने का प्रलोभन देकर तीन अक्तूबर को महिला को कथित तौर पर अगवा किया.

उसी दिन महिला के परिवार के सदस्यों ने मुंबई पुलिस में महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी.

उन्होंने बताया कि इसी बीच आरोपी महिला को गुजरात के कच्छ जिले में एक स्थान पर लेकर गये जहां पर तीसरे आरोपी ने अपने घर में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.

तीनों आरोपियों ने महिला को 1.5 लाख रूपये में एक व्यक्ति के हाथों बेचने और उसके साथ महिला की शादी कराने का भी प्रयास किया। महिला की शिकायत के आधार पर अधिकारी ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने महिला को पीटा.

उन्होंने बताया कि महिला आरोपियों के चंगुल से किसी तरह निकली और 11 अक्तूबर को मुंबई पहुंची। वहां उसने कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। बाद में यह मामला वसई पुलिस को सौंप दिया गया.

शिकायत के आधार पर वसई संभाग की वलीव पुलिस ने कल शाम भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 366 (अपहरण, शादी के लिए बाध्य करने की खातिर महिला को अगवा करना), 323 (चोट पहुंचाना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

अधिकारी के अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है.