लखनऊ: अगर आप भी देर शाम कहीं जा रहे हैं और सवारी के लिए अनजान कार को हाथ दे दिया है तो सावधान. अनजान कार में लिफ्ट लेने से पहले सोच लीजिए क्योंकि हो सकता है कि यह लुटेरों का गैंग हो. साथ ही यह शातिर लुटेरे इस काम में महिलाओं का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. कार में पहले से ही महिला बैठी रहती है और इससे लोगों को थोड़ा भरोसा हो जाता है.


इसके साथ ही कुछ लोग महिला के देख कर उनके 'हनी ट्रैप' में भी फंस जाते हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐसा ही एक गिरोह पिछले काफी दिनों से सक्रिय है. यह गैंग इतना शातिर और बेरहम है कि पहले लोगों को जाल में फंसाता है और फिर लूटपाट कर के उसे चलती गाड़ी से फेंक दिया जाता है. पिछले दिनों नोएडा में भी ऐसी कुछ वारदातें सामने आ चुकी हैं.


ऐसा ही एक ताजा मामला लखनऊ में आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाराविरवा चौराहे के पास गुरुवार को नमकीन कंपनी के एक सेल्समैन को लिफ्ट दी गई. उस कार में महिला भी बैठी हुई थी और वह भी यह जता रही थी कि जैसे उसने भी लिफ्ट ली है. उन्नाव-कानपुर आने पर मामला ही पलट गया. महिला और चालक ने बल पुर्वक सीधे सेल्समैन से सारा सामान निकालने को कहा.


इसके बाद उससे मारपीट की गई और 40 हजार रुपए ऐंठ लिए. साथ ही मोबाइल फोन आदि भी लूट लिया. चलती कार से उसे फेंक दिया गया. इस काम को तीन युवक और महिला ने मिलकर अंजाम दिया. सेल्समैन कानपुर में स्थित एक फैक्ट्री के लिए काम करता था. पुलिस को भी इस मामले में सूचना दे दी गई है.


यह भी पढ़ें: 


वेलेंटाइन वीक मनाने प्रेमी पहुंचा विवाहिता के घर, पति ने दोनों की कर दी हत्या


नहीं रुक रहा बिहार में अपहरण का सिलसिला, 10 लाख की फिरौती को छात्र को उठाया !