मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान 24 साल की एक महिला से कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान हुई.


अधिकारी ने कहा,"पीड़िता ने शिकायत दी कि स्टेडियम में पानी वितरित करने वाले गेंदराज दादुलाल सतनामी ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ. स्टेडियम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मदद के लिए पहुंचने के बाद सतनामी को पकड़ लिया."


शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की हत्या का प्लान बनाने वाला चौथा शख्स गिरफ्तार


पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को यौन उत्पीडन करने से संबंधित भादंसं की धारा 354 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.


इससे पहले 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालकिन प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. 2012 में आरसीबी के एक क्रिकेटर पर भी महिला का पीछे करने और छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे.