नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की अमर कॉलोनी में सरिता जैन नाम की महिला के घर लूटपाट की गई. लूटपाट के बाद बदमाशों ने सरिता की हत्या कर दी. पुलिस को घर में काम करने वाले नौकर पर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने का शक है. जिस वक्त घर के अंदर वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त सरिता और उनके दो नौकर राजन और रोशन घर में मौजूद थे. बदमाशों ने लूट पाट के बाद सरिता और उनके एक नौकर राजन को बांध दिया था. जबकि दूसरा नौकर रोशन वारदात के बाद से ही फरार है.
पुलिस के मुताबिक सरिता के घर में 3 से 4 बदमाश घुसे थे जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया. सभी बदमाश आसानी से घर के अंदर दाखिल हुए थे. बदमाश घर से कीमती गहने और कैश लूट ले गए. नौकर रोशन 20 दिन पहले ही काम पर लगा था और उसका पुलिस वैरिफिकेशन भी नहीं हुआ था.
पुलिस को शक है कि रोशन पर ने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया होगा. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और दूसरे सुराग के आधार पर बदमाशों और नौकर की तलाश में जुटी है. लेकिन इस वारदात से सबक लेने की जरूरत है कि बिना पुलिस वैरिफिकेशन के नौकरों को न रखें.