एक्सप्लोरर
Advertisement
ग्रेटर नोएडा में महिला की गोली मारकर हत्या, देवर समेत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज
ग्रेटर नोएडा में देवर ने अपनी ही भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है.
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला की हत्या का आरोप उसी के देवर पर लगा है. मृतक महिला के परिवारवालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
2014 में हुई थी शादी
जिस महिला की हत्या की गई है, उसका नाम रचना शर्मा है. जिसकी शादी 2014 में बुलंदशहर से दादरी हुई थी. सोमवार को दादरी थाना क्षेत्र के एक्सपोर्ट कॉलोनी में उसी के देवर ने महिला के सीने में गोली मार दी. आनन-फानन में घायल अवस्था में महिला को ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. महिला पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस वैधानिक कार्यवाही करने में जुट गई है. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हो रखा है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion