गोंडा: तीन तलाक की धमकियों से परेशान एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी. मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.


थाना छपिया इलाके के वीरपुर गांव में तब सनसनी फैल गई जब तीन शव तालाब में तैरते दिखाई दिए. मृतक महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को शौहर अक्सर मारता पीटता था और तलाक की धमकियां दिया करता था.


उन्होंने बताया कि अक्सर उनकी बेटी इस बात की शिकायत करती थी लेकिन वह उसे समझा देते थे. उन्होंने कहा,"हमें लगता था कि मामला सुलझ जाएगा."


क्षेत्राधिकारी ब्रह्मा सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.