(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेट्रो की 'लेडी पॉकेटमार' : 90 % चोरियों में महिला गैंग, 8 स्टेशनों पर पलक झपकते हाथ साफ
नई दिल्ली : मेट्रो ने दिल्ली वालों की जिंदगी काफी आसान कर दी है. लेकिन, अब मेट्रो में लेडीज पॉकेटमारों ने यात्रियों और सुरक्षा बलों की मुसीबत बढ़ा दी है. जो ताजा आंकड़े पेश किए गए हैं उसके अनुसार 90 प्रतिशत पॉकेटमारी की वारदातों को महिला पॉकेटमार ही अंजाम दे रही हैं. इन्हें पहचानना भी मुश्किल है और पकड़ना भी.
इस साल कुल 373 पॉकेटमार पकड़े गए, इन 8 स्टेशनों पर ज्यादा आतंक
सीआईएसफ की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार इस साल अब तक कुल 373 पॉकेटमार मेट्रो में पकड़े गए हैं. जिसमें से 329 महिलाएं ही हैं. इसके साथ ही कुछ खास स्टेशनों पर इनकी सक्रियता काफी ज्यादा है. इन स्टेशनों में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, शहादरा, हूडा सिटी सेंटर, राजीव चौक, कीर्ति नगर, नई दिल्ली और तुगलकाबाद स्टेशन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम के बाद नवी मुंबई के ठाणे में भी दर्दनाक 'ऑटो कांड', दरिंदों का स्केच जारी
सीआईएसएफ की ओर से एंटी थेफ्ट स्कवाएड बनाया गया है
इसे देखते हुए सीआईएसएफ की ओर से एंटी थेफ्ट स्कवाएड बनाया गया है. अलग-अलग लाइनों पर भिन्न टीमें इस काम में लगी हैं. शक के आधार पर यह टीम चोरों पर नजर रखती है और उसके बाद उन्हें रंगे हाथों दबोच लेती है. लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद यात्रियों के सामान चोरी हो ही रहे हैं. यहां तक कि करीब 125 चोरों को तो यात्रियों ने ही पकड़ कर सुरक्षा बलों के हवाले किया था.
2016 में कुल गिरफ्तार पॉकेटमारों में से सिर्फ 41 ही पुरुष थे
हालांकि, पिछले कुछ दिनों में सीआईएसएफ को बड़ी सफलता मिला है. विशेष कार्रवाई के दौरान दो जून को 21 महिला पॉकेटमार, तीन जून को 15 और 4 जून को 16 महिला पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही सन 2016 में कुल गिरफ्तार पॉकेटमारों में से सिर्फ 41 ही पुरुष थे. जबकि, 438 महिला पॉकेटमार पकड़ी गईं थी.
यह भी पढ़ें : अनोखा साइबर फ्रॉड : एक क्रेडिट कार्ड, एक मिनट, 9 देश और हैकर्स ने दे दिया बड़ा झटका