महिला SP ने IG पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप, जांच समिति गठित
महिला ऑफिसर ने अपने वरिष्ठ आईजी रैंक के अधिकारी पर अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया है.
चेन्नई: तमिलनाडु की एक महिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिरीक्षक रैंक के एक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला अधिकारी की शिकायत पर आंतरिक जांच समिति गठित की गई है जो 23 अगस्त को बैठक करेगी. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला ऑफिसर ने अपने वरिष्ठ आईजी रैंक के अधिकारी पर अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया है. उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है. राज्य पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने मीडिया से कहा, "कार्यस्थलों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, प्रतिबंध और निवारण) अधिनियम 2013 के तहत आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया गया है जो 23 अगस्त को महिला अधिकारी की शिकायत पर गौर करेगी."
तमिलनाडु टी के राजेंद्रन ने समिति में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सीमा अग्रवाल, एस अरूणाचलम और उप पुलिस महानिरीक्षक थेनमोझी के अलावा दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को सदस्य के तौर पर नामित किया है.
डीएमके की राज्यसभा सदस्य कोनिमोझी ने ट्विटर पर कहा, "पुलिस महकमे के लिए विशाखा समिति गठित करने का तमिलनाडु सरकार का कदम स्वागत योग्य है. लेकिन सरकार ने आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित करने या फिर ट्रांसफर करने में असफल रही है."
Though its a welcome move from TN govt to form a Vishaka Committee for Police Department, govt's failure to transfer or suspend the officer against whom allegations are made is shocking.
— Kanimozhi (கனிமொழி) (@KanimozhiDMK) August 21, 2018