बस्ती: एक बेटे ने अपने पिता का गला काट दिया, चंद सेकेंड में ही उसे अहसास हुआ कि वो पकड़ा जाएगा और ये ख्याल जेहन में आते ही उसने कटे गले को फेवीक्विक से चिपकाने का प्रयास किया. फिलहाल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है और आरोपी फरार है.


बस्ती जिले के सोनवा थाना इलाके में रामदेव नाम के बुजुर्ग अपने बेटे जगदीश के साथ रहते हैं. पत्नी की मौत हो चुकी है. जब तक वह रेलवे में काम करते थे तब तक परिवार बहुत इज्जत करता था. रिटायर होने के बाद वह बीमार रहने लगे.


बेटे की शादी में विधायक ने की हर्ष फायरिंग, कहा- लाइसेंसी हथियार से तो कर ही सकते हैं


शनिवार को जब वह घर में लेटे थे तब बेटा जगदीश आया और एक झटके में गला रेत डाला. उनकी चीखों की आवाजें बाहर ना जाएं इसके लिए उसने टीवी का वॉल्यूम तेज कर दिया. उसे शायद अपने पकड़े जाने का डर था तभी उसने फेवीक्विक से गला चिपकाने की कोशिशें शुरु कर दीं.


यूपी: मंच पर डांसर के साथ नाचना चाहता था युवक, रोका तो कर दी फायरिंग


जब उसे लगा कि उसके प्रयास असफल हो रहे हैं और गर्दन नहीं चिपक रही है तब वह पिता को उसी अवस्था में छोड़ कर भाग गया. रामदेव की चीखें बाहर पड़ोसियों तक भी पहुंचीं तो वह मौके पर पहुंचे जहां रामदेव मिश्रा जमीन पर पड़े थे.


सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. 2005 में जगदीश ने अपनी पहली पत्नी का कत्ल कर दिया था और इस मामले में उसे जेल भी हुई थी. जेल से छूटने के बाग उसकी दूसरी शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.