लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करना एक छात्र नेता को महंगा पड़ गया. इस मामले में लंका स्थित प्रोफेसर कालोनी में छापेमारी कर छात्र नेता अब्दुल रज्जाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
योगी की एक आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी
पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के छात्र नेता ने योगी की एक आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी. इस मामले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार की देर रात कोतवाली में एकजुट होकर आरोपी रज्जाक की गिरफ्तारी को लेकर डटे रहे.
देखें : वायरल सच: क्या सीएम आदित्यनाथ योगी का खाना एक मुसलमान बनाता है?
एसपी (सिटी) केशव प्रसाद गोस्वामी कोतवाली पहुंचे
मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा होने के कारण एसपी (सिटी) केशव प्रसाद गोस्वामी कोतवाली पहुंचे. उन्होंने हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, फिर भी कार्यकर्ता अड़े रहे. बजरंग दल के संयोजक उपेंद्र कुमार सिंह ने छात्र नेता अब्दुल रज्जाक के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की.
कालोनी में छापेमारी कर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया
हालात को भांपते हुए पुलिस ने सोमवार को लंका स्थित प्रोफेसर कालोनी में छापेमारी कर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 499 व आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
देखें : अखिलेश-योगी के बीच जीजा-साले के रिश्ते का सच!
अलग-अलग तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अलग-अलग तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कभी योगी के कथित मुस्लिम रसोईए की खबर वायरल हो रही है तो कभी उनके रिश्तों को लेकर कहानी बनाई जा रही है.