मध्यप्रदेश: आपत्तिजनक स्थिति में महिला के साथ पकड़ा गया युवक फिर...
पुलिस का कहना है कि लड़के के शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध थे.
भिण्ड: मध्यप्रदेश के भिण्ड में एक लड़का देर किसी दूसरे गांव में घर के अंदर महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिला. जिसके बाद परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. लड़के को पेड़ से बांधकर पीटा गया. साथ ही महिला को भी जमकर पीटा गया. पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया है.
भिण्ड पुलिस ने बताया कि घटना गोरमी थाना इलाके की है. पुलिस का कहना है कि लड़के के शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध थे. शनिवार देर रात को युवक महिला के घर में घुसा था. आधी रात में घर में किसी के होने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए. जब वे घर में हर कमरे की तलाशी ले रहे थे उसी समय युवक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला.
जिसके बाद परिजनों ने उसकी घर में उसकी पिटाई की और उसे रस्सी से बांध दिया. सुबह होते ही युवक को घर के सामने पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. पुलिस का कहना है कि महिला की भी जमकर पिटाई की गई. दोनों को मार देने पर उतारू परिजनों को ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर बचाया. बाद में पुलिस को सूचना देकर लड़के को गोरमी पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली आग: इमारत का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, आरोपों के बीच बड़ा सवाल- 43 मौत का जिम्मेदार कौन?
कर्नाटक उपचुनाव रिजल्टः येदियुरप्पा सरकार बचेगी या जाएगी? सोमवार को होगा फैसला