बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी के प्रेमी को दिन दहाड़े गोलीमार उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मृतक लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है.
गुरूवार को गुलावटी इलाके के एक गांव में रहने वाले प्रेमी की तड़के गोलीमार कर हत्या कर दी गई. दरअसल प्रेमी अपने चाचा की बेटी से प्यार करता था. जब चाचा को इस बात का पता चला तो उसने आरिफ की गोलीमार कर हत्या कर दी. मृतक के भाई ने बताया कि जब प्रेमी सुबह खेत में ईख लगाने गया था तब चाचा ने उस पर गोली चला दी. जिसके कारण मृतक की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने लड़की के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते आरिफ की हत्या की गई. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.