वेलेंटाईन डे : प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए आई-फोन छीनने की साजिश, 2 गिरफ्तार
नई दिल्ली: पुलिस ने आज फोन छीनने वालों के एक गैंग का पर्दाफाश करने का दावा किया है. खास बात यह है कि वेलेंटाईन डे के अवसर पर शातिर प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए आई फोन छीनने की योजना बना रहे थे. क्योंकि, चोर बाजार में इनकी कीमत ज्यादा मिल जाती है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: अपनी ही शादी के दिन दुल्हन ने दूल्हे पर चलवाई गोली !
आयकर विभाग में अनुबंध पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता है
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिनेश सिंह और यतिन कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि कंप्यूटर हार्डवेयर के डिप्लोमा के बाद सिंह आईटीओ स्थित आयकर विभाग में अनुबंध पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता है, जबकि कुमार 12वीं का छात्र है.
यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर 'प्यार के दुश्मनों' ने जमकर मचाया उत्पात !
कल्याणपुरी में चांद सिनेमा के पास टीम बनाकर जाल बिछाया गया था
उन्होंने कहा कि कल स्नेचरों के गिरोह के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद कल्याणपुरी में चांद सिनेमा के पास टीम बनाकर जाल बिछाया गया था. अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि क्या इन्होंने और स्थानों पर भी ऐसी घटनाएं की हैं या नहीं.